Translate

Friday 1 January 2021

नानी का लालटेन

बहुत दिन बाद आज जब मैं
अपने ननिहाल गई तो
आज भी खूंटी पर टांगा 
वो लालटेन देखा
जिसे नाना जी बड़े ही
प्यार से लाए थे नानी के लिए
कहते थे तुम्हारी आंखे
खराब हो जायेंगी चिराग़ से
लो ये देखों मैं तुम्हारे लिए
लालटेन लाया हूं
अब नहीं दुखेंगी तुम्हारी आंखे
आज नानी उसी लालटेन को
बड़े ही प्यार से साफ कर
रोशन करती हैं अपना घर
आंगन और मन भी 
नानाजी की यादों के साथ
शकुंतला अयोध्या ( फैज़ाबाद)

महंगे अरमान

जब बच्चे थे हम तो हर चीज़ बड़ी 
आसानी से मिल जाती थी 
एक बार मुंह से निकला नहीं
 कि पापा झट से ला देते
अब तो हर अरमान महंगे हो गए हैं
पति के घर आकर पता चला कि चीज़े
आसानी से नहीं मिलती
हर चीज की कीमत चुकानी पड़ती हैं
थोड़ा सा दुलार प्यार की चाहत में
अपना हर सुख चैन गवाना पड़ता हैं
शकुंतला अयोध्या( फैज़ाबाद)

तुम मेरे हो

तुम मेरे हो
ताउम्र मेरे ही रहोगे
मेरी आखिरी सांस तक
तुम मेरे हो
ताउम्र मेरे ही रहोगे
तुम लाख कोशिश कर लो
मुझसे दूर रहने की
तुम मेरे हो
ताउम्र मेरे ही रहोगे
मैं मर भी गई तो क्या हुआ
मुझे यकीन है
तुम मेरे हो
ताउम्र मेरे ही रहोगे
शकुंतला
अयोध्या (फैज़ाबाद)

मज़बूत डोर

तुमने लाख कोशिश
की अपने मन की
हर बात छुपाने की
पर मेरे दिल ने तेरी
हर कोशिश को
नाकाम कर दिया
हम तेरा हर गम
समझ लेते हैं तेरे
चेहरे को देखकर
तेरी आवाज़ की लय
से जान जाते हैं
तेरी हर तकलीफ को
तू मेरे जहन में इस तरह
समाया है कि तेरा
हर दर्द मुझसे होकर
ही गुजरता हैं
तू माने या न माने हम
दो जिस्म एक जान हैं
तुम से ही मैं हूं
और शायद मुझसे
ही तुम्हारा अस्तित्व
 जुड़ा हुआ है
हम दोनों ही एक
नाज़ुक सी पर एक 
मजबूत डोर से बंधे हुए हैं
जो इस जनम ही नहीं
बल्कि जनमो जन्मों 
तक तोड़ने से भी न टूटेगी
शकुंतला
अयोध्या (फैज़ाबाद)

उसका ख़्वाब

उसका ख़्वाब कब मेरा
 हो गया पता ही नहीं चला
उसका हर एक गम कब मेरा
 हो गया पता ही नहीं चला
उसकी हर खुशी कब मुझसे
 जुड़ गई पता ही नहीं चला
उसकी पीड़ा कब आंसू बनकर मेरी 
आंखो से बहने लगी पता ही नहीं चला
उसकी हर एक तमन्ना कब मेरी
 हो गई पता ही नहीं चला
उसके जीवन का हर लक्ष्य कब
 मेरा हो गया पता ही नहीं चला
शकुंतला
अयोध्या (फैज़ाबाद)

कहाँ खो गई हो तुम

कहाँ खो गई हो तुम.... आज भी मेरी नज़रे तुम्हें तलाशती हैं....... वो मासूम सी बच्ची खो गई कही जिम्मदारियों के बोझ से , चेहरे की रौनक, आँखों की...