Translate

Tuesday, 5 January 2021

भाई बहन

जरूरी नहीं कि हर लड़का केवल एक प्रेमी ही बन सकता है
जरूरी नहीं कि हर लड़की केवल एक प्रेमिका बन सकती हैं
जरूरी नहीं कि लड़का लड़की केवल एक ही रिश्ते में बन्ध सकते हैं
एक प्यारा सा रिश्ता है जो हर रिश्ते से बढ़कर है
वो है भाई बहन का रिश्ता
जीवन में हर खुशी से बढ़कर है भाई की कलाई मे राखी बांधना
प्यार भरी बातें लड़ाई झगड़ा रूठना मनाना ये सब तो हैं इस प्यारे से रिश्ते में
दुख होता हैं भाई को तो हर बलाए ले लेती हैं अपने सर पे बहन
हर पल भाई की लंबी उम्र की दुआ मांगती है बहन जब भी झुकती है ईश्वर के आगे
बहुत बदनसीब होती हैं वो बहने जिनका भाई छोड़ के चल देता हैं पहले
करम फुट जाते हैं बहन के जब भाई छोड़ कर चल देता है ईश्वर के पास
दिल मानने को तैयार नहीं होता कैसे छोटा भाई बहन को छोड़ के चल दिया
शकुंतला अयोध्या फैज़ाबाद

अनुरोध

मेरा मन बहुत विचलित हो उठता है जब भी मैं कटे हुए पेड़ो को देखती हूं लगता है जैसे मेरा अंग किसी ने काट दिया हो बहुत ही असहनीय पीढ़ा होती हैं....