Translate

Thursday 7 September 2017

जब वक़्त बदलने लगता हैं

जब वक़्त बदलने लगता हैं, अपने भी पराये लगते हैं,
काँटे तो हमेशा काँटे,ये फूल भी चुभने लगते हैं।

कदमों के नीचे हो मंजिल, पर कदम भटकने लगते हैं,
जिनको कहने का हक़ भी नहीं, वे तेवर बदलने लगते हैं।

हर काम में दहशत होती हैं, हर नज़र खटकने लगती हैं,
अपने खंजर खुद ही अपने, सीने में उतरने लगते हैं।

हटता हैं किनारा किश्ती से,तूफ़ान का सदमा होता हैं
पतवार चलाने वाले ही,शकुंतला की पतवार डुबाने लगते हैं।
 ©®@ शकुंतला
    फैज़ाबाद

तेरे इंतजार में

हर आहट पर चौके हम
कि तुम हो तुम हो

    अपने दिल की बेचैनियों को दबाये हुए
हमने कर दी भोर से साँझ तेरे इंतजार में,
की तुम हो-तुम हो.....,

सूरज की हर किरणों के साथ हमने
अपने दिल की तपिश को महसूस किया हैं तेरे इंतजार में,
की तुम हो-तुम हो.....,

     सर्दियों की धूप में छत की मुँडेर से देखते रहे हम
     सूरज ढल गया तेरे इंतजार में
       की तुम हो-तुम हो......,

हर सुनसान वीरान राहों पर हमने,
हर छाया में तुझे महसूस किया तेरे इंतजार में,
 की तुम हो-तुम हो.......,

जिंदगी बिताने का यू ही दम साधा
हैं शकुंतला ने प्यार तेरे इंतजार में
कि तुम हो-तुम हो.......
                             ®©@शकुंतला
                            फैज़ाबाद

                           
                               



 

कहाँ खो गई हो तुम

कहाँ खो गई हो तुम.... आज भी मेरी नज़रे तुम्हें तलाशती हैं....... वो मासूम सी बच्ची खो गई कही जिम्मदारियों के बोझ से , चेहरे की रौनक, आँखों की...