Translate

Monday, 28 June 2021

मैं एक शिक्षक हूं

नन्हे मुन्ने कोमल, चंचल,
कच्ची मिट्टी से नौनिहालों को
प्रेम,नैतिकता,संस्कार,
ज्ञान की भट्टी में तपा कर
जीवन रूपी नदियाँ में
करती हूँ प्रवाह
दे कर ढेरों आशीर्वाद
करती हूं ईश्वर से यही प्रार्थना
बन जाए हर बच्चा
एक इंसान सच्चा
हो जाये धन्य जीवन मेरा
हो नाज़ मुझे भी कि…
मैं एक शिक्षक हूँ

भटका युवा

आज के युवा... बस उन्हें तो बाइक लड़की और हाथ में आईफोन बस इनकी मंजिल यही तक सीमित है....ये क्या जाने क्रांतिकारी क्या होता हैं 18 साल की छोट...