Translate

Tuesday 8 December 2020

किसान

मैं जानती हूं कि
पहला निवाला मां
खिलाती हैं पर उस
निवाले का एक एक
दाना अनाज का 
धरती मां से किसान
ही पैदा करता है
किसान हम सबकी 
पालने वाली मां है
मैंअगर किसान को
मां का दर्जा दू 
तो यह ग़लत नहीं होगा....
C@r शकुंतला अयोध्या ( फैज़ाबाद)

कहाँ खो गई हो तुम

कहाँ खो गई हो तुम.... आज भी मेरी नज़रे तुम्हें तलाशती हैं....... वो मासूम सी बच्ची खो गई कही जिम्मदारियों के बोझ से , चेहरे की रौनक, आँखों की...