Translate

Friday, 29 March 2019

आँसू

किसी की जिंदगी का फ़रमान हैं ये आँसू।
तो किसी की मौत का पैग़ाम हैं ये आँसू।।

 किसी से प्रेम का एहसास हैं ये आँसू।
  तो किसी की खुशियों का अरमान हैं ये आँसू।।

किसी की बेजुबां आँखों के अल्फाज़ हैं ये आँसू।
तो किसी की जुदाई के दर्द ए जान हैं ये आँसू।।

 किसी की बेवफ़ाई का इल्ज़ाम हैं ये आँसू।
तो किसी के बुझे दिल की ज़ुबान हैं ये आँसू।।

किसी की विदाई के रस्मों रिवाज़ हैं ये आँसू।
तो किसी से मिले प्यार का दर्द ऐ ज़वाब हैं ये आँसू।।

और क्या कहुँ.... क्या है ये आँसू।
ये तो मेरी(शकुंतला)जिंदगी का हिसाब हैं ये आँसू।।
©®@शकुंतला
  अयोध्या (फैज़ाबाद)


अनुरोध

मेरा मन बहुत विचलित हो उठता है जब भी मैं कटे हुए पेड़ो को देखती हूं लगता है जैसे मेरा अंग किसी ने काट दिया हो बहुत ही असहनीय पीढ़ा होती हैं....