Translate

Wednesday 10 March 2021

कंक्रीट के जंगल

जहां देखो मकान ही मकान
कहीं घर मिलता ही नहीं अब
कट गए सब पेड़ पल्लव
कहीं छांव अब मिलती नहीं
नहीं रहे वो खेत खलिहान
बन रही सब धरती बंजर
पढ़ लिखकर बन रहे सब साहब
किसान कोई नहीं बनना चाहता अब
कैसे नई पीढ़ी को दिखाएंगे हम
जो उगाई थीं फसलें हमारे बुजुर्गो ने
आधुनिकता की चाहत में हम
भूल गए अपनी संस्कृति-संस्कार 
धोती कुर्ता छोड़ पहन लिया अंग्रेजी परिधान
दस हाथ की साड़ी छोड़ शर्म हया सब चली गई
अपनी विरासत को दांव पर लगा कर
चल दिए हम शामिल होने इस विकास की दौड़ में
ये ऊंचे ऊंचे कंक्रीट के जंगल तो
खड़े कर लिए हम इंसानों ने पर 
इनमें अपनापन,प्यार,रिश्तों में जुड़ाव जैसे 
उर्वरकों को डालना भूल गये है हम
डर लगता हैं हमारी आने वाली पीढ़ी
इस आधुनिकता की होड़ में 
अपना सर्वस्व न कर दे न्यौछावर 
शकुंतला फैज़ाबाद 
अयोध्या

कहाँ खो गई हो तुम

कहाँ खो गई हो तुम.... आज भी मेरी नज़रे तुम्हें तलाशती हैं....... वो मासूम सी बच्ची खो गई कही जिम्मदारियों के बोझ से , चेहरे की रौनक, आँखों की...