Translate

Thursday, 30 November 2017

लड़कियों की जिंदगी

एक पथरीली डगर हैं लड़केियों की जिन्दगी
गर्म तप्ती दोपहर हैं लड़कियों की जिन्दगी

रास्ते का कुछ पता हेै और न मंजिल की खबर
एक अनजान सफर हैं लडकियों की जिन्दगी

जिस को पढऩे को बेताब हैं हर आदमी
आज की ताजा खबर है लडकियों की जिन्दगी

जाने किस पत्थर से चकनाचूूूर हो जाऐ वजूद
ऐसा इक काँच का घर है लडकियों की जिन्दगी

हो कोई अग्नि परीक्षा या शतरंजी बिसात
हर सदी मे दाँव पर है लडकियों की जिन्दगी
©®@शकुंतला
फैजाबाद

अनुरोध

मेरा मन बहुत विचलित हो उठता है जब भी मैं कटे हुए पेड़ो को देखती हूं लगता है जैसे मेरा अंग किसी ने काट दिया हो बहुत ही असहनीय पीढ़ा होती हैं....