Translate

Friday, 1 January 2021

मज़बूत डोर

तुमने लाख कोशिश
की अपने मन की
हर बात छुपाने की
पर मेरे दिल ने तेरी
हर कोशिश को
नाकाम कर दिया
हम तेरा हर गम
समझ लेते हैं तेरे
चेहरे को देखकर
तेरी आवाज़ की लय
से जान जाते हैं
तेरी हर तकलीफ को
तू मेरे जहन में इस तरह
समाया है कि तेरा
हर दर्द मुझसे होकर
ही गुजरता हैं
तू माने या न माने हम
दो जिस्म एक जान हैं
तुम से ही मैं हूं
और शायद मुझसे
ही तुम्हारा अस्तित्व
 जुड़ा हुआ है
हम दोनों ही एक
नाज़ुक सी पर एक 
मजबूत डोर से बंधे हुए हैं
जो इस जनम ही नहीं
बल्कि जनमो जन्मों 
तक तोड़ने से भी न टूटेगी
शकुंतला
अयोध्या (फैज़ाबाद)

22 comments:

  1. बहुत ही भावपूर्ण और विश्वास भरे समर्पित मन की मार्मिक अभिव्यक्ति प्रिय शकुंतला जी। सचमुच अगाध प्रेम भरे दो मनों एक दुःख और सुख एक ही होते हैं और एक दूसरे के दर्द को महसूस करना ही सच्चा प्यार होता है। हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई इस अनुराग भरी रचना के लिए।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी शुक्रिया रेणु दी

      Delete
  2. नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा सोमवार 28 दिसंबर 2020 को 'होंगे नूतन साल में, फिर अच्छे सम्बन्ध' (चर्चा अंक 3929) पर भी होगी।--
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्त्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाए।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।

    #रवीन्द्र_सिंह_यादव

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत आभार आदरणीय रविन्द्र जी मेरी रचना को स्थान देने के लिए बहुत आभार 🌷🙏

      Delete
  3. तुम से ही मैं हूं
    और शायद मुझसे
    ही तुम्हारा अस्तित्व
    जुड़ा हुआ है
    हम दोनों ही एक
    नाज़ुक सी पर एक
    मजबूत डोर से बंधे हुए हैं

    कोमल भावनाओं से ओतप्रोत बहुत सुंदर रचना... - डॉ. शरद सिंह

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी शुक्रिया आदरणीया 🌷

      Delete
  4. बहुत सुंदर।

    ReplyDelete
  5. सुंदर अहसासों से सराबोर मनोहारी रचना..

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया जिज्ञासा जी🙏

      Delete
  6. सुन्दर प्रस्तुति आदरणीय ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार आदणीय 🙏

      Delete
  7. बहुत सुंदर सृजन।
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद अनीता जी🙏

      Delete
  8. Replies
    1. शुक्रिया आदरणीय

      Delete
  9. बहुत बहुत सुदर रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय

      Delete
  10. बहुत सुन्दर रचना लिकी है आपने।
    ममन की बात को सार्वजनिक करने के लिए
    शुभकामनाएँ आपको।

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया आदरणीय

      Delete
  11. Replies
    1. जी शुक्रिया आदरणीया 🙏🌷

      Delete

अनुरोध

मेरा मन बहुत विचलित हो उठता है जब भी मैं कटे हुए पेड़ो को देखती हूं लगता है जैसे मेरा अंग किसी ने काट दिया हो बहुत ही असहनीय पीढ़ा होती हैं....