Translate

Friday 9 April 2021

पुराने दोस्त वापस लौट आते

अगर पुराने दोस्त वापस लौट आते तो
फिर से मैं उन सुनहरे पलों को जी लेती
बचपन की वो मासूमियत फिर से आ जाती
रंगबिरंगी तितलियों को फिर से हम पकड़ते
बारिश के पानी को छत पर रोककर फिर से नहाते
एक दूसरे के टिफिन से खाना चुराते और 
फिर उसे इंटरवल में कैंटीन से समोसा खिलाते
एक ही टॉफी में सब मिल बांट कर खा लेते
नीचे कुछ भी गिर जाता धरती मां से पूछ के उठा लेते 
कब्बड़ी का मैच और भी मजे से खेलते 
जीतने पर खूब खुशी मानते हल्ला करते
टेस्ट में जब एक दूसरे से नंबर ज्यादा आते तो जलन के साथ खुशी भी मानते
क्लास टीचर की फेवरेट स्टूडेंट की होड़ में एक दूसरे से अच्छा करने की कोशिश करते
जब भी मौका मिलता अंताक्षरी में सबको हरा देते
एक्जाम में एक दूसरे की डरते डरते मदद भी करते 
गेम्स पीरियड में फिर से बॉलीबॉल खेलते हुल्लड़ मचाते
एजुकेशनल टूर में और भी मस्ती करते एक दूसरे की प्रॉब्लम्स सॉल्व करते 
न जाने कौन कौन सी खुशियों को ख्वाहिशों को
अपने यादों के पिटारे में भर लेते
काश ऐसा हो जाता जो न कर पाए वो पूरा कर लेते
शकुंतला
सर्वाधिकार सुरक्षित
अयोध्या (फैज़ाबाद)

4 comments:

  1. प्रिय शकु , बहुत ही भावपूर्ण लिखा आपने | सच है ना अब पुराना समय आता ना पुराने दोस्त | वे समय की धारा में ना जाने कहाँ विलीन हो गये |लेकिन ये काश ! अक्सर मन को उद्विग्न कर. पिछले दिनों की कसक जगा जाती है | सस्नेह शुभकामनाएं|

    ReplyDelete
    Replies
    1. 🙏🙏🏻जी शुक्रिया आदरणीया दी

      Delete
  2. बहुत बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय

      Delete

कहाँ खो गई हो तुम

कहाँ खो गई हो तुम.... आज भी मेरी नज़रे तुम्हें तलाशती हैं....... वो मासूम सी बच्ची खो गई कही जिम्मदारियों के बोझ से , चेहरे की रौनक, आँखों की...