Translate

Sunday, 8 November 2020

चांद चिराग रात

ये अमावास की अंधेरी रातें 
चिराग़ों से रोशन होती हैं 
ये चांद भी फिका पड़ जाता हैं
इन लरजते चिराग़ों के सामने

1 comment:

अनुरोध

मेरा मन बहुत विचलित हो उठता है जब भी मैं कटे हुए पेड़ो को देखती हूं लगता है जैसे मेरा अंग किसी ने काट दिया हो बहुत ही असहनीय पीढ़ा होती हैं....