*नज़र से नज़र
मिला के
यूँ नज़र से
गिर जाओगे
हमें पता न था
मोहब्बत के हसीन
ख़्वाब दिखा के
यूँ छन्न से
तोड़ जाओगे
हमें पता न था
जिन्हें हमने
शरीके-ज़िंदगी बनाया
बन जाएंगे
वो दर्दे-ग़म
हमें पता न था
जिनके लिए बरसों
बरसीं हैं ये नज़रें
बन जाएंगी
वो मरुस्थल
हमें पता न था
जिनके क़दमों को
चूमा हैं अपनी नज़रों से
उन्ही क़दमों से
मारकर ठोकर मुझे
यूँ चले जाओगे
हमें पता न था
जिनकी हर बलायें
उतारी थी नज़रों से हमने
लग जायेगी
उन्हीं की नज़र
हमें पता न था**
**शकुंतला**
*अयोध्या(फैज़ाबाद)
मिला के
यूँ नज़र से
गिर जाओगे
हमें पता न था
मोहब्बत के हसीन
ख़्वाब दिखा के
यूँ छन्न से
तोड़ जाओगे
हमें पता न था
जिन्हें हमने
शरीके-ज़िंदगी बनाया
बन जाएंगे
वो दर्दे-ग़म
हमें पता न था
जिनके लिए बरसों
बरसीं हैं ये नज़रें
बन जाएंगी
वो मरुस्थल
हमें पता न था
जिनके क़दमों को
चूमा हैं अपनी नज़रों से
उन्ही क़दमों से
मारकर ठोकर मुझे
यूँ चले जाओगे
हमें पता न था
जिनकी हर बलायें
उतारी थी नज़रों से हमने
लग जायेगी
उन्हीं की नज़र
हमें पता न था**
**शकुंतला**
*अयोध्या(फैज़ाबाद)
बेहतरीन रचना
ReplyDeleteजी बहुत आभार
Deleteवाह!!!
ReplyDeleteशुक्रिया
Deletewaah...kya khoob likha
ReplyDeleteशुक्रिया मेरी प्यारी नीतू जी
Deleteबहुत सुन्दर,बेहतरीन भाव!
ReplyDeleteशुक्रिया संजय जी
Delete