Translate

Saturday, 21 May 2022

पहला इश्क

तुम से पहले भी
इश्क हुआ था 
हमें अपनी मां से
जिसमें सिर्फ़ और सिर्फ़
 प्यार मिला था हमें
वो पहला प्यार हम
 कभी न भूल पाएंगे
चाहे जितने भी 
कर लो जतन पर 
ऐसा इश्क दुबारा
न कर पाएंगे
हम किसी से
शकुंतला" वैभवी "
अयोध्या

No comments:

Post a Comment

अनुरोध

मेरा मन बहुत विचलित हो उठता है जब भी मैं कटे हुए पेड़ो को देखती हूं लगता है जैसे मेरा अंग किसी ने काट दिया हो बहुत ही असहनीय पीढ़ा होती हैं....