जरूरी नहीं कि हर लड़का केवल एक प्रेमी ही बन सकता है
जरूरी नहीं कि हर लड़की केवल एक प्रेमिका बन सकती हैं
जरूरी नहीं कि लड़का लड़की केवल एक ही रिश्ते में बन्ध सकते हैं
एक प्यारा सा रिश्ता है जो हर रिश्ते से बढ़कर है
वो है भाई बहन का रिश्ता
जीवन में हर खुशी से बढ़कर है भाई की कलाई मे राखी बांधना
प्यार भरी बातें लड़ाई झगड़ा रूठना मनाना ये सब तो हैं इस प्यारे से रिश्ते में
दुख होता हैं भाई को तो हर बलाए ले लेती हैं अपने सर पे बहन
हर पल भाई की लंबी उम्र की दुआ मांगती है बहन जब भी झुकती है ईश्वर के आगे
बहुत बदनसीब होती हैं वो बहने जिनका भाई छोड़ के चल देता हैं पहले
करम फुट जाते हैं बहन के जब भाई छोड़ कर चल देता है ईश्वर के पास
दिल मानने को तैयार नहीं होता कैसे छोटा भाई बहन को छोड़ के चल दिया
शकुंतला अयोध्या फैज़ाबाद
प्रिय शकुंतला जी, बहुत मर्मांतक और भयावह है अपने बचपन के अनन्य साथी और बहन के मनसखा भाई के बिना जीने की कल्पना। सचमुच बहुत ही अभागी होती हैं वे बहनें जिन्हें भाई के आकस्मिक अवसान का दिन देखना पड़ता है। मार्मिक रचना जिसमें बहन का असीम दर्द समाहित हैं।
ReplyDeleteरेनू दी मेरा भाई चला गया 17/12/2020 को इस महामारी ने छीन लिया एक बहन से उसका भाई
Deleteकुछ भी लिखने का मन नहीं करता दी
Deleteधोखा दे गया मेरा भाई अपनी बहन को
प्रिय शकुंतला जी, बहुत दुःख हुआ जानकर। सच कहूँ तो सांत्वना के लिए शब्द नहीं मिल रहे। युवा भाई का असमय जाना एक अकल्पनीय त्रासदी है जीवन की। ऐसे आघात इंसान के भीतर आज़ार बनकर बैठ जाते हैं। पर खुद को संभालिये. आपको अपना परिवार भी संभालना है.नेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं😔😔
ReplyDeleteबिलकुल सही कहा आपने | सुन्दर रचना |
ReplyDelete🙏
Delete