Translate

Thursday, 7 September 2017

तेरे इंतजार में

हर आहट पर चौके हम
कि तुम हो तुम हो

    अपने दिल की बेचैनियों को दबाये हुए
हमने कर दी भोर से साँझ तेरे इंतजार में,
की तुम हो-तुम हो.....,

सूरज की हर किरणों के साथ हमने
अपने दिल की तपिश को महसूस किया हैं तेरे इंतजार में,
की तुम हो-तुम हो.....,

     सर्दियों की धूप में छत की मुँडेर से देखते रहे हम
     सूरज ढल गया तेरे इंतजार में
       की तुम हो-तुम हो......,

हर सुनसान वीरान राहों पर हमने,
हर छाया में तुझे महसूस किया तेरे इंतजार में,
 की तुम हो-तुम हो.......,

जिंदगी बिताने का यू ही दम साधा
हैं शकुंतला ने प्यार तेरे इंतजार में
कि तुम हो-तुम हो.......
                             ®©@शकुंतला
                            फैज़ाबाद

                           
                               



 

6 comments:

  1. एक बहुत प्यारी अभिव्यक्ति कम शब्दों में
    अच्‍छा लगा आपके ब्‍लॉग पर आकर....आपकी रचनाएं पढकर और आपकी भवनाओं से जुडकर....

    कभी फुर्सत मिले तो नाचीज़ की दहलीज़ पर भी आयें-
    संजय भास्‍कर
    शब्दों की मुस्कुराहट
    http://sanjaybhaskar.blogspot.in

    ReplyDelete
  2. बहुत आभार संजय जी....मैं इतनी तारीफ़ के काबिल नहीं

    ReplyDelete
  3. प्रिय शकु -------- इन्तजार का मर्मान्तक समय इसी तरह की प्रत्याशा में गुजरता होगा !!!!!!!! कितने सरल शब्दों में आपने मन की व्यथा बयान कर दी | कितनी सरलता से लिख दी मन की बात -

    हर सुनसान वीरान राहों पर हमने,
    हर छाया में तुझे महसूस किया तेरे इंतजार में,
    की तुम हो-तुम हो.......,सच में ये भोली सी बातें किसी की भी आँखें नम कर दे | पागल मन के इन भ्रामक सपनों का क्या कहिये | सस्नेह ----------

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार रेणु दी मेरे मन के भाव को आप ने बड़े ही मन से पढ़ा.... आपके प्रेम भरे शब्दों ने आज मेरी आँखें नम कर दी🍀

      Delete
  4. एक बहुत प्यारी अभिव्यक्ति

    ReplyDelete

अनुरोध

मेरा मन बहुत विचलित हो उठता है जब भी मैं कटे हुए पेड़ो को देखती हूं लगता है जैसे मेरा अंग किसी ने काट दिया हो बहुत ही असहनीय पीढ़ा होती हैं....